ढ़ाई करोड़ की रूद्राक्ष माला जयपुर में
जयपुर। भगवान शिव के प्रति आस्था का प्रतीक रूद्राक्ष मनुष्य को इतना आकर्षित करता है कि उसे पाने के लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार रहता है। रूद्राक्ष के चमत्कारिक और औषधीय प्रभावों का लाभ पाने के लिए लोग इसे खरीदते हैं। अनेक शोधों से यह प्रमाणित भी हो चुका है कि रूद्राक्ष के विद्युत चुम्बकीय गुणों के कारण इसे धारण करने से अनेक लाभ होते हैं। यह कहना है रूद्रा लाइफ के प्रवर्तक तनय सीठा का। सी-स्कीम स्थित होटल पार्क प्राइम में जारी रूद्राक्ष प्रदर्शनी में सीठा ने उपस्थित लोगों को रूद्राक्ष के विभिन्न प्रकारों के साथ ही इसके उपयोग की जानकारी दी। एग...