नई दिल्ली।। वर्ल्ड कप 2011 के लिए भारतीय टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई ह
ै। इस लिस्ट में इरफान पठान और राहुल द्रविड़ को जगह नहीं मिल पाई है।
संभावित टीम में 4 विकेटकीपरों को शामिल किया गया है। धोनी के अलावा पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक और वृद्धिमान साहा को जगह मिली है। टीम में हालांकि कोई हैरानी भरा फैसला नहीं किया गया है। युवा खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे, सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ इस संभावित सूची में शामिल हैं।
अगले महीने टीम की छंटनी की जाएगी और मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कहा कि अंतिम टीम जो भी होगी वह भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। श्रीकांत ने सिलेक्टर्स के पैनल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ' यह संभावित टीम है। अंतिम टीम के चयन में अभी एक महीना और बाकी है, जिससे पहले हम बैठकर चर्चा करेंगे। '
उन्होंने कहा, ' मुझे पूरा भरोसा है कि टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। टीम वनडे में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। विश्व कप उप महाद्वीप में हो रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अच्छा खेलेगी। द्रविड़ ने पिछले साल सिंतबर से वनडे नहीं खेला है और पठान 2009 फरवरी के बाद से बाहर हैं। '
वर्ल्डकप 2011 के लिए भारतीय टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों घोषणा कर दी गई है। इस लिस्ट में इरफान पठान को जगह नहीं मिल पाई है।
लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, विराच कोहली, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इशांत शर्मा, श्रीशांत, चतेश्वर पुजारा,पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, सौरभ तिवारी, यूसुफ पठान, ए, रहाणे, वृद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जहीर खान, पीयूष चावला, मुनफ पटेल, आशीष नेहरा, मुरली विजय, रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं।