श्रीनगर। कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य ढर्रे पर लौट आया। इससे पहले प्रशासन ने सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया और हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने अपने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम से शनिवार के दिन को दूर रखने का निर्णय लिया। श्रीनगर के बाजारों और अन्य प्रमुख बाजारों में चहल पहल नजर आई और पहले की तरह दुकानें खुलीं। अधिकारियों के अनुसार हालांकि छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी दफ्तर बंद रहे लेकिन निजी कार्यालय एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान खुले रहे। उन्होंने कहा कि हालांकि घाटी के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन धारा 144 के तहत बारामुला जिले के पलहाला, डेलिना तथा पुलवामा जिले के पंपोर, त्राल और अवंतिपुरा में निषेधाज्ञा जारी है।