मुंबई। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की हिन्दू संगठनों पर की गई टिप्पणी से भड़के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर हमला बोला है। वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल के बयान का फायदा सिर्फ पाकिस्तान को होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के बयान से अब बिलकुल साफ हो गया है कि आखिर अमरीका हमेशा पाकिस्तान का साथ क्यों देता है।
शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने भी राहुल के बयान पर आपत्ति जताई है। ठाकरे ने कहा कि यदि हिन्दुओं को बिना वजह निशाना बनाया गया तो हम बदला लेंगे। ठाकरे ने कांग्रेस युवराज को बड़बड़ाने की आदत से बाज आने की नसीहत दी है।
गौरतलब है कि विकिलीक्स ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। विकिलीक्स के अनुसार, राहुल ने अमरीकी राजदूत टिमोथी रोमर से कहा था कि लश्कर जैसे आतंकी गुटों के मुकाबले भारत में धार्मिक तनाव पैदा करने वाले कट्टरपंथी हिन्दू समूहों की बढ़ोतरी अधिक खतरनाक है।
बयान का खुलासा होने के बाद से ही सियासी खेमो में खलबली मच गई है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस सभी ने कड़ा विरोध किया है। भाजपा ने कहा कि ऎसे बयान देश की रणनीतिक सुरक्षा व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हैं। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल ने गैर जिम्मेदाराना बयान से पाक की धरती से गतिविधियां चला रहे आतंकी गुटों और वहां के सरकारी प्रतिष्ठानों के दुष्प्रचार पर मुहर लगाने की कोशिश की है। हालांकि, राहुल अभी भी अपने बयान पर कायम हैं और उनका कहना है कि हर तरह के आतंकवाद और सांप्रदायिकता से देश को खतरा है।