फरीदाबाद| एक ओर जहां पूरा शहर दुर्गा उत्सव के दौरान कन्याओं का पूजन कर पुण्य प्राप्त कर रहा था, वहीं दूसरी ओर एक नवजात कन्या को उसी के अभिभावकों ने मथुरा रोड स्थित होटल मैगपाई के पास झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने एक दिन की इस नवजात बच्ची को बीके अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
शिशु पालने को रिस्पांस नहीं
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने बाल भवन में एक शिशु पालना भी लगवाया है। इस पालने में ऐसे शिशुओं को रखने की व्यवस्था है जिनके मां-बाप किन्हीं मजबूरियों के चलते अपने बच्चे को साथ नहीं रखना चाहते। इसी तरह का एक पालना बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में रखा गया है। लेकिन इस तरह के पालने की उचित पब्लिसिटी न किए जाने से इसका कोई फायदा अभी तक नहीं मिला है।